उत्तराखंड के पहाड़ों में धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा जनजीवन
1 min readइसी के साथ हर्षिल में फंसे 25 पर्यटक भी वहां से रवाना हो गए। ये लोग 11 दिसंबर को बर्फबारी का लुत्फ उठाने यहां आए थे, लेकिन मार्ग बंद होने के कारण फंस गए। बीआरओ के कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि हर्षिल तक मार्ग खोल दिया गया है और हर्षिल व गंगोत्री के बीच बर्फ हटाने का काम जारी है।
कुमाऊं के मुक्तेश्वर में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रिकार्ड किया गया। यही स्थिति जोशीमठ में भी रही। यहां न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 रिकार्ड किया गया। प्रदेश के चार शहरों में पारा दो या दो से कम पर है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अब प्रदेश में शीतलहर का असर बना रहेगा।
लोक निर्माण विभाग 70 जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि जिले में ज्यादातर गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर ली गई है, जबकि 30 गांवों में बिजली की तारों को दुरस्त करने का काम चल रहा है।