फिल्म निकम्मा इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, शिल्पा शेट्टी पर्दे पर दुबारा करने वाली है एंट्री।
1 min readकिसी बॉलीवुड फिल्म में लंबे समय बाद शिल्पा शेट्टी नजर आने वाली है, निकम्मा फिल्म में उनका बेहतरीन रोल देखने को मिलेगा. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा अभिमन्यु दसानी शर्ली सेतिया लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म निकम्मा की रिलीज डेट की जानकारी दी है.
अगर आपको नही पता तो बता दे कि अभिमन्यु दसानी, मैंने प्यार की एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे हैं और निकम्मा उनकी दूसरी फिल्म है, इससे पहले अभिमन्यू मर्द को दर्द नहीं होता फिल्म में नजर आए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अब फैंस को उनकी फिल्म निकम्मा से काफी उम्मीदे हैं.
अभिमन्यु दसानी के साथ निकम्मा फिल्म में सोशल मीडिया सेंसेशल शर्ली सेतिया नजर आएंगी. निकम्मा से शर्ली और अभिमन्यु का लुक पहले सामने आ चुका है और अब जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार है. निकम्मा एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन शब्बीर खान कर रहे हैं.