ओपन स्किन पोर्स की वजह से भद्दा दिखता है चेहरा , ऐसे रखे ख़याल.
1 min readमारी त्वचा कितनी स्वस्थ्य है. इसके साथ ही बुढ़ापे की निशानी भी हमारे स्किन पोर्स से ही पता चलती है. यह बताया जाता है कि अगर आपके चेहरे पर बड़े रोम छिद्र हैं तो आप बूढी होने लग गई हैं. इसलिए अगर आप को खिली और स्वस्थ्य त्वचा चाहिये तो अभी से ही उसका ख्याल रखना शुरु कर दें.
स्क्रब करे : आपको हफ्ते में 2-3 बार अपने चेहरे को स्क्रब करना चाहिये. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपके चेहरे पर ब्लैकहेड हैं या नहीं. इस विधि को अपनी रूटीन में शामिल कर लें जिससे चेहरे पर गंदगी न जमे और ब्लैकहेड न बने.
टोनर न भूलें : स्क्रबिंग के बाद चेहरे पर टोनर लगाना नहीं भूलना चाहिये क्योंकि स्क्रबिंग से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और बड़े हो जाते हैं. इसलिए इस खुले हुए पोर्स को छोटा करने के लिए टोनिंग करें.
स्किन को सांस लेने दें: जब आप कंपैक्ट आदि से अपने बढ़े पोर्स को बंद करने के लिए इस सब कौस्मैटिक का प्रयोग करती हैं, तो एक बात आप भूल जाती हैं. आपकी स्किन अच्छे से सांस ले सके उसके लिए जरुरी है कि कम से कम मेकअप किया जाए. पाउडर लगाने से स्किन ब्लौक हो जाती है.