CAB Protest: देश-विदेश की प्रमुख यूनिवर्सिटी में जामिया को लेकर विरोध प्रदर्शन
1 min readपुणो में मंगलवार को सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय परिसर में कुछ छात्र संगठनों ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। इन छात्रों ने जामिया मिल्लिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की।
वहीं, ऑक्सफोर्ड, हारवर्ड, येल, स्टैनफोर्ड, कोलंबिया, टफ्ट्स और एमआइटी के छात्रों और विद्वानों ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई का विरोध किया। विभिन्न अमेरिकी विश्वविद्यालयों के 400 से अधिक छात्रों ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करके जामिया और एएमयू के छात्रों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लंदन में इंडिया हाउस तक मार्च किया। विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर भारतीय छात्र ही हैं, जो वहां पढ़ाई कर रहे हैं। देश-विदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने दिल्ली और अलीगढ़ की यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक बताया है।