April 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

यूपी में धारा 144 लागू, पुलिस की अपील- सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें.

1 min read

मुख्यमंत्री ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया कि, ‘नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. प्रदेश सरकार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके लिए यह भी आवश्यक है कि सभी नागरिकों द्वारा कानून का पालन किया जाए. 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. पुलिस सोशल मीडिया के जरिए लोगों से लगातार शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. यूपी पुलिस ने मंगलवार रात अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, ‘जनपदों में धरा 144 लागु है. अतः यदि आपकी जानकारी में किसी भी प्रकार का विधि-विरूद्ध/ बिना अनुमति का सम्मलेन प्रस्तावित हो, तो उसकी जानकारी हमसे साझा कर सकते हैं.’

यहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लखनऊ के नदवा कॉलेज से एक के बाद एक हिंसक प्रदर्शनों की खबरें आईं. इसके बाद से एहतियात के तौर पर पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से शांति और सैहार्द बनाए रखने की अपील की है. 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.