July 24, 2023

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राजनाथ सिंह बोले, ‘PAK द्वारा भारत विरोधी हिंसा को उकसाना शांति में मददगार नहीं’.

1 min read

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वार्ता के बाद कहा, हमने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और हिंद महासागर क्षेत्र के हालात पर चर्चा की. हमने हमने यह संदेश दिया कि पाकिस्तानी नेताओं द्वारा भारत विरोधी हिंसा को लेकर बयानबाजी और हिंसा को उकसाना शांति के लिए अनुकूल नहीं है. 

वार्ता के बाद अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने कहा कि हमने रक्षा तकनीक और ट्रेड इनिशिएटिव में तीन समझौतों को अंतिम रूप दिया है.

सीएए के मुद्दे पर क्या कहा अमेरिका ने?
अमेरिका विदेश मंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या वह नागरिकता निर्धारण के लिए धर्म को आधार बनाने को सही मानते हैं, हम हमेशा ही अल्पसंख्यकों की रक्षा को लेकर संवेदनशील रहे हैं. हम भारतीय लोकतंत्र का सम्मान करते हैं क्योंकि वहां इस मुद्दे पर जोरदार बहस चल रही है. अमेरिका अपने सिद्धांतों को लेकर निरंतर अडिग है.  

अफगानिस्तान के हालात पर बोलते हुए माइक फोम्पियो ने कहा कि अफगानिस्तान का भविष्य भारत और अमेरिका के लिए अहमियत रखता है. हम अफगानिस्तान में भारतीय सहयोग की प्रशंसा करते हैं. 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.