लोकसभा अध्यक्ष ने दिखाई दयालुता, सड़क किनारे बसेरा बनाए लोगों के बीच बांटे कंबल .
1 min read‘जनसहयोग से किए ऐसे प्रयास उनकी परेशानियों का अंत तो नही करेंगे परंतु कुछ कम अवश्य करेंगे। सेवा के इस प्रयास में सहयोगी बने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को साधुवाद।’
कंपकंपाने वाली ठंड और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल के बाहर अभावग्रस्त लोगों के बीच कंबल वितरित किया। उन्होंने इस काम में सहयोग देने वाले लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
उत्तर भारत में शीतलहर जारी है और मौसम विभाग के अनुसार, मौसम कुछ दिन और ऐसे ही रहने की संभावना है। लोकसभा अध्यक्ष पहले भी ऐसे कई परोपकार और दयालुता वाले काम कर चुके हैं। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चपेट में पूरा उत्तर भारत है। इस बीच दिल्ली सरकार ने कहा है कि जरूरतमंदों को सामान्य सुविधा मुहैया कराने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।