फिनलैंड में सांता के घर पहुंचे लोग, Photo-Video में देखें दुनियाभर की तैयारियां.
1 min readजब दुनिया भर में क्रिसमस को लेकर धूम है और जगह-जगह लोगों का जमावड़ा लग रहा है तो सुरक्षा एजेंसियों के लिए ये एक बड़ी चुनौती होता है। यही वजह है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर पूरे परिवार के साथ क्रिसमस मनाते हैं।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मेलेनिया ट्रंप का ये कार्यक्रम एक मिलिट्री बेस पर आयोजित किया गया था। यहां मेलेनिया ट्रंप ने अपने अभियान ‘बी बेस्ट’ के तहत बच्चों को क्रिसमस के उपहार बांटे। साथ ही उन्होंने बेस पर मौजूद लोगों से मुलाकात कर उन्हें भी क्रिसमस की बधाईयां दीं।
साक्षात्कार में सांता ने बताया कि यहां रहने के दौरान उनका ज्यादातर वक्त पर्यटकों से बातचीत करने और उनके साथ फोटो खिंचाने में बीतता है। खाली वक्त में वह बच्चों द्वारा भेजे गए पत्रों का जवाब उन्हें लिखकर भेजते हैं। सांता क्लॉज का ये गांव अक्टूबर से मार्च महीने तक खुलता है। पिछले वर्ष इस दौरान यहां एक लाख साठ हजार (1,60,000) से ज्यादा पर्यटक सांता से मिलने पहुंचे थे। ऊपर वीडियों में सांता के इस खूबसूरत घर को दिखाया गया है।
क्रिसमस से ठीक पहले यहां 200 से ज्यादा लड़के-लड़कियां सांता क्लॉज के परिधानों में पहुंचे। इन्हें रोप वे के जरिए बर्फ से लदे एक ऊंचे पहाड़ पर पहुंचाया गया। वहां से सांता का ये झुंड स्कीइंग करता हुआ नीचे आया।