यूपी में महंगा हो सकता है रोडवेज बस का सफर
1 min readरोडवेज बसों का किराया दस पैसे प्रति किलोमीटर महंगा होगा। इस पर शुक्रवार को हुई परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में सहमति बन गई है। इसकेबाद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) की बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद ही बढ़ा हुआ किराया लागू किया जा सकेगा।दरअसल, शुक्रवार को निदेशक मंडल की 226वीं बोर्ड बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता परिवहन निगम के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की। प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर व विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र की मौजूदगी में सात महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए गए हैं। बता दें कि करीब सवा दो साल बाद परिवहन रोडवेज बसों के किराए में वृ्द्धि कर रहा है। डीजल की बढ़ी हुई कीमतों, कर्मचारियों के वेतन वृद्धि व बस संचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह बढ़ोत्तरी की गई है। इसकेअतिरिक्त पैसेंजरों की सुविधाओं को उत्कृष्ट बनाने में मदद मिलेगी। वर्तमान किराए में दस पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि को मंजूरी दी गई है। एसटीए की बैठक में इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।