भाई की मौत के बाद भी प्रियंका गांधी की सुरक्षा में डटी रहीं CO अर्चना सिंह
1 min readउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान पुलिस के रोके जाने पर प्रियंका गांधी ने लखनऊ के मार्डन कंट्रोल रूम की आईपीएस अधिकारी और सीओ डॉ अर्चना सिंह पर गला दबाने और धक्का देने का आरोप लगाया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस वक्त डॉ अर्चना सिंह प्रियंका गांधी के फ्लीट की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, उस वक्त उन्हें अपने भाई की मौत की खबर मिली लेकिन वो अपने कर्तव्य से नहीं डिगीं.
loading...