July 26, 2023

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

क्रिकेट हार्दिक पांड्या ने अपनी GF के साथ किया सगाई, रोमांटिक तस्वीर साझा किया

1 min read

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई कर ली है। हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। इन दिनों ये दोनों दुबई में अपने नए साल का जश्न मना रहे हैं। हार्दिक पांड्या के साथ अपनी सगाई का खुलासा खुद नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया के जरिए किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

गौरतलब है कि नताशा और हार्दिक के बीच रिश्ते की बातें काफी दिनों से सामने आ रही थी। इस बात को दोनों ने ना कभी खुलकर स्वीकार किया और ना ही कभी नकारा। अब उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए 1 जनवरी 2020 की तारीख लिखी और साथ में अपनी सगाई की बात भी सबको बताई। 

पिछले काफी दिनों से लगातार चोट की वजह से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल ही उन्होंने लंदन में पीठ की सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.