आईएएस अफसरों के लिए मिड करियर ट्रेनिंग 17 फरवरी से मसूरी में, पांच बैच के अफसरों को मौका
1 min readकेंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारियों से मिड करियर ट्रेनिंग फेज-3 के प्रशिक्षण के लिए नामांकन आमंत्रित किया है। प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने यूपी काडर के संबंधित आईएएस अफसरों को 24 जनवर तक ऑनलाइन नामांकन करने का निर्देश दिया है।केंद्र सरकार ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 17 फरवरी से 13 मार्च तक आईएएस अफसरों के लिएयह प्रशिक्षण आयोजित कर रही है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वर्ष 2012 बैच के अफसरों के लिए पहला, 2011 के लिए दूसरा, 2010 के लिए तीसरा अवसर है। 2006 व 2009 बैच के आईएएस अफसर केंद्र से नामांकन प्राप्त होने पर हिस्सा ले सकेंगे। यह प्रशिक्षण सेवा संबंधी लाभों के लिए अनिवार्य है। संबंधित बैच के अफसरों को प्रशिक्षण में शामिल होने की सहमति या असहमति संबंधी जानकारी अकादमी की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराने को कहा गया है।