कानपुर में ठंड का कहर, प्रधानाचार्य समेत 15 लोगों की मौत, हार्ट अटैक के मामले बढ़े
1 min readठंड लगातार लोगों की जान ले रही है। शुक्रवार को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से प्रधानाचार्य समेत 15 लोगों की मौत हो गई। हार्ट अटैक से नौ और चार लोगों की ब्रेन स्ट्रोक से जान गई। इसके अलावा बिल्हौर में ठंड से दो लोगों की मौत हो गई। कार्डियोलॉजी संस्थान में गुरुवार देर रात हार्ट अटैक के 49 मरीज भर्ती किए गए।दोनों अस्पतालों की इमरजेंसी में तमाम मरीज गंभीर हालत में पहुंचे। हैलट इमरजेंसी में बेड बढ़ाए गए हैं। शुक्रवार को शिवली के ताराचंद्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय (59) को सीने में दर्द उठा। परिजन उन्हें लेकर हैलट पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। इसी तरह किदवई नगर निवासी प्रेमा देवी (72), कल्याणपुर की सुनीता मिश्रा (70), श्याम नगर निवासी सुरेंद्र दुबे (87), सरसौल निवासी कपिल (72), कन्नौज निवासी जाकिर हुसैन (78), फर्रूखाबाद निवासी तनवीर हैदर (70), फतेहगढ़ की शकीना बानो (65), गुरसहायगंज के जगदीश कटियार (55) को सीने में दर्द होने पर कार्डियोलॉजी संस्थान लाया गया, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।