September 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या

1 min read

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित सोरांव क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।यहां पर एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मरने वालों में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं। रविवार की सुबह पड़ोसियों की सूचना पर वारदात की पुलिस को जानकारी हुई।घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रयागराज एसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के पीआरओ द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, विजयशंकर तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई है। घर का मुख्य दरवाजा बंद है। हत्यारों ने पीछे वाले गेट से एंट्री ली थी। इसके साथ ही घर में मौजूद भारी चीजों जैसे कि सिलबट्टे आदि से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या में इस्तेमाल सभी चीजें वारदात वाली जगह पर ही मिली हैं। आईजी, एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.