दिल्ली: एनकाउंटर में ISIS के तीन आतंकी अरेस्ट,
1 min readराजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन लोगों को पकड़ा है। तीनों को कथित रूप से ISIS का आतंकी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के हिसाब से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को तड़के वजीराबाद इलाके में मुठभेड़ के बाद आइएसआइएस प्रभावित तीन आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उनसे पास से पिस्टल और कारतूस मिले हैं।
इससे पहले 25 नवंबर, 2019 को दिल्ली पुलिस ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तार लोग आइएसआइएस माड्यूल के सदस्य थे, जो दिल्ली के अलावा असम सहित कई राज्यों में धमाका करने की तैयारी में थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने इसके बारे में खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली दहलाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। आइईडी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।