December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मायावती का प्रियंका गांधी पर हमला, राजस्थान गईं लेकिन कोटा में बच्चों की मांओं से मिलना जरूरी नहीं समझा

1 min read

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर निशाना साधा है। मायावती ने कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला है। 

मायावती ने प्रियंका के राजस्थान में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो अपना थोड़ा भी समय कोटा में उन बच्चों की मांओं के आंसू पोंछने के लिए देना उचित नहीं समझती हैं, जबकि वो भी एक मां हैं जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.

मायावती ने लिखा कि-बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की तरह अपना दोहरा मापदंड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है। जिसके कारण ही आज पूरे देश में हर तरफ किसी ना किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव व अशांति आदि व्याप्त है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘लेकिन ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है. जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेसी शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में वहां सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला है.’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.