किसान के घर से चोरों ने ऊड़ाया एक लाख का माल
1 min read
बिछिया(उन्नाव)। पुरवा कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का क्रम रुकता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार रात चोराें ने किसान के घर से नगदी-जेवर समेत लगभग एक लाख का माल पार कर दिया। पुलिस ने जांच कर शीघ्र खुलासे का भरोसा दिलाया है। पीड़ित किसान ने गांव के दो लोगों पर संदेह जता पुलिस को तहरीर दी है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार चोरों ने इससे पहले ब्लॉक कार्यालय को भी चोराें ने निशाना बनाया था। जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका।कोतवाली क्षेत्र के तौरा गांव निवासी किसान देशराज लोधी परिवार के साथ घर में सो रहा था। पीड़ित देशराज के अनुसार चोर घर के पीछे खंडहर मकान के सहारे छत पर पहुंचे और जीने के सहारे घर में दाखिल हो गए। उसने बताया कि चोराें ने 30 हजार की नगदी और लगभग 70 हजार की कीमत के जेवरात समेत एक लाख का माल पार कर दिया। बताया कि देर रात खटपट की आवाज आने पर उसकी नींद खुली। जिस पर उसने पत्नी को आवाज दी। पत्नी के साथ अन्य परिवार के लोग कमरों से निकलकर बाहर आते चोर सारा सामान बटोर कर निकल गए। सूचना पर रात मेें ही पीआरवी मौके पर पहुंची और जांच कर लौट गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के दो लोगों पर शक जता कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल केएन पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, चोरी की घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने का कहना है कि बिछिया क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बताया कि 22 नवंबर 2019 को को बिछिया मार्केट से एक मेडिकल स्टोर व ज्वेलरी शॉप से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया था। 5 जनवरी को बिछिया एडीओ पंचायत कार्यालय को निशाना बना कंप्यूटर व अन्य उपकरण समेत लगभग एक लाख का सामान पार किया गया। इसके अलावा चोरी की दो अन्य घटनाओं को भी चोरों ने अंजाम दिया। पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।