खुशखबरी! नए साल में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी , जानें रेट
1 min readनई दिल्ली. नए साल में पहली बार आम आदमी को राहत मिली है. रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. जनवरी महीने में यह पहला मौका है जब तेल सस्ता हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल (Petrol) 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है जबकि डीजल (Diesel) के भाव में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट पहली बार घटे. इस कटौती के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 75.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं एक लीटर डीजल के लिए आपको 69.11 रुपये चुकाने होंगे.
किस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार (11 जनवरी 2020) को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीजल (रुपये/लीटर) |
दिल्ली | 75.9 | 69.11 |
मुंबई | 81.49 | 72.47 |
कोलकाता | 78.48 | 71.48 |
चेन्नई | 78.86 | 73.04 |
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।