पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन गिरावट जाने नई रेट लिस्ट
1 min readनए साल में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता कर दिया है। मंगलवार (14 जनवरी, 2020) को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। मंगलवार को डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि पिछले तीन दिन कटौती का सिलसिला जारी रहा, लेकिन डीजल के दाम में दो दिनों की कटौती के बाद स्थिरता बनी हुई है.
कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच एक बार फिर पेट्रोल सस्ता हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल तीन दिनों में 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
यह लगातार तीसरा दिन है जब पेट्रोल के दाम कम हुए हैं. इस कटौती के बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 75.70 रुपये, 78.29 रुपये, 81.29 रुपये और 78.65 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना बदलाव के क्रमश: 69.06 रुपये, 71.43 रुपये, 72.42 रुपये और 72.98 रुपये प्रति लीटर है.