भारत दौरे पर आ रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन के सीईओ जेफ , करना पड़ सकता है भारी विरोध का सामना
1 min readई-वाणिज्य कंपनी अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस को भारत यात्रा के दौरान व्यापारियों के विरोध व प्रदर्शन का सामना करना पड़ सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस दौरान जेफ बेजोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. संभव है कि इस दौरे पर जेफ बेजोस को भारतीय ट्रेडर्स (Indian Traders) द्वारा विरोध प्रदर्शन का भी सामना करना पड़े.
राजधानी नई दिल्ली में लघु एवं मध्यम उद्यमियों (Small and Medium Entrepreneurs) के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| कैट ने कहा कि उसके बैनर तले ऑल इंडिया मोबाइल रीटेलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन सहित अन्य व्यापारी संगठन बेजोस का विरोध करेंगे।
loading...