सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बर्थडे पर फैन्स के साथ शेयर किया ‘शेरशाह’ का फर्स्ट लुक
1 min readबॉलिवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। वहीं इनदिनों सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म ‘शेरशाह’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन के खास मौके पर ‘शेरशाह’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘शेरशाह’ से सिद्धार्थ की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं।
फिल्म से सिद्धार्थ के इन 3 पोस्टर्स में वह आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ ने पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा, ‘बड़े पर्दे पर शहादत और बहादुरी के इन अलग रंगों को दर्शाना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। कैप्टन विक्रम बत्रा के इस सफर को श्रद्धांजलि देते हुए हम उनसे जुड़ी अनसुनी कहानी दर्शकों तक ला रहे हैं, फिल्म ‘शेरशाह’ के जरिए। फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होगी’।
करण जौहर के धरमा प्रोडक्शन के तले बन रही संदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई कहानी को विष्णुवर्धन निर्देशित करेंगे। फिल्म में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं। बता दें कि कारगिल युद्ध के इस वीर जवान को मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाजा गया था।
शेरशाह में सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म 3 जुलाई 2020 को रिलीज होगी।