July 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पाकिस्तान ने जनरल बिपिन रावत के बयान की निंदा की

1 min read

पाकिस्तान ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कश्मीर घाटी में युवाओं को कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने के लिए शिविर चलाने का सुझाव दिया था. नयी दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2020 को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने पाकिस्तान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा था कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को आतंक निरोधक संस्था एएफटीएफ की काली सूची में डालने और कूटनीतिक रूप से अलग थलग करने की जरूरत है वही बता दे की जनरल रावत ने कश्मीर में हालात का जिक्र करते हुए कहा था कि घाटी में 10 व12 साल के लड़के-लड़कियों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है

जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा इन लोगों को धीरे-धीरे कट्टरपंथ से अलग किया जा सकता है. हालांकि, ऐसे लोग भी हैं जो पूरी तरह कट्टरपंथी हो चुके हैं. इन लोगों को अलग से कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर में ले जाने की आवश्यकता है जनरल रावत के बयान की निंदा करते हुए पाकिस्तान के विदेश विभाग ने यह भी कहा की यह टिप्पणी चरमपंथी मानसिकता और दिवालिया सोच को दर्शाती है जो स्पष्ट रूप से भारत के राजकीय संस्थानों में फैल चुकी है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.