सिविल लाइन्स दिल्ली ट्रांसपोर्ट ऑफिस में लगी आग , बचाओ में लगे दमकल कर्मचारी
1 min readनई दिल्ली
सिविल लाइन्स स्थित दिल्ली परिवहन ऑफिस में लगी आग देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप पूरा दफ्तर धु -धु कर जलने लगा। खबर मिलते ही मौके पर दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे।
यह बहुत ही चिंता का विषय है दिल्ली में आए दिन आग लगने की दुर्घटनाए सामने आती रहती है। पिछले महीने अनाज मंडी के पास एक बिल्डिंग में लगी आग ने करीब ५० लोगो की जान ली थी उससे पहले करोल बाघ के होटल अर्पित में लगी आग ने भी लगभग १७ लोगो की जान ली थी
loading...