September 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

साई बाबा का जाना स्थान शिर्ड़ी हुआ बंद

1 min read

रविवार को शिरडी पूर्णतया बंद रहा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साईं जन्म स्थान को लेकर दिए गए बयान के बाद रविवार को शिरडी बंद के बावजूद श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और साईं के दर्शन किए। इस बीच उद्धव ठाकरे बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने इस विवाद पर चर्चा के लिए सोमवार को मंत्रालय में बैठक बुलाई है। 100 करोड़ की निधि देने की घोषणा के बाद से शिरडी में बवाल शुरू है

जनता हुई नाराज़ शिरडी बंद हने के फैसले पर

 शिरडी की पहचान भी बाबा से होती है। ठाकरे के बयान से लोग आहत हैं और उन्होंने बंद बुलाया है। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद शिरडी गांव में रहने वाले लोग नाराज हो गए हैं। शिरडी साईं ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पाथरी के विकास से किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है लेकिन उसे साईं की जन्मभूमि कहना ठीक नहीं है क्योंकि साईं ने कभी अफने धर्म, जन्मस्थान के बारे में नहीं बताया था। 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.