September 11, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

टेस्ट मैच में केशव महाराज ने एक ओवर में बने 28 रन ,बनाया खास रिकॉर्ड

1 min read

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने सोमवार को बल्ले से टेस्ट में एक रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली यह कारनामा कर चुके हैं।

लारा ने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। जबकि बेली ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।

उन्होंने पहली तीन गेंदों पर तीन चौके और इसके बाद दो छक्के लगाए. आखिरी गेंद पर विकेटकीपर ने गेंद छोड़ दी और टीम को बाई के चार रन मिले.

मेजबान टीम ने तीसरा टेस्ट पारी और 53 रनों से गंवा दिया. इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. सीरीज का अंतिम मैच 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.