17 साल के पथिराना ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड , डाली 175km/h की गेंद
1 min readइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अंडर 19 विश्व कप के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो चर्चा का विषय बन गया। आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान श्रीलंका के अनुभवी लसिथ मलिंगा स्टाइल में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज मथीशा पथिराना की गेंद को 175 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार का आंका गया।
हालांकि यह स्पीडोमीटर की गड़बड़ी थी या कोई भूल ये पता नहीं। क्योंकि जब उन्होंने गेंद फेंकी तक टीवी स्क्रीन पर जो स्पीड दिखाई दी वो 175 km/h थी। हालांकि, गेंद वाइड निकली। बता दें कि इस बाबत आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आपको बता दे की पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज रफ्तार गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज है। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2003 में अख्तर ने 161.3 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।