हॉलीवुड एक्टर पॉल वॉकर की मौत के 7 साल बाद उनके 21 वाहन 16 करोड़ रुपए में बिके.
1 min readफास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म फ्रैंचाइजी से चर्चा में आए हॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर की मौत के 7 साल बाद उनके 21 जिसमे 18 कारें और 3 मोटरसाइकिल शामिल है . वाहन 16 करोड़ (2.33 मिलियन डॉलर) रुपए में बिके। यह नीलामी अमेरिका के एरिजोना के स्कॉटडेल में हुई। अधिकारियों ने बताया, इससे जुटाई गई रकम वॉकर की बेटी मैडो के एक ट्रस्ट को दी जाएगी। वॉकर का निधन 2013 में कार दुर्घटना में हुआ था। उनकी कार पेड़ से टकरा गई थी
वॉकर की कारों के कलेक्शन के नीलामी स्कॉटडेल के जैक्शन नीलामी घर ने एक हफ्ते के दौरान की। उनकी कारों में अल्पाइन वाइट , बीएमडब्ल्यू एम-3 जैसी कारें थी .
वॉकर की कारें खरीदने के लिए लोगों पर जुनून सवार
मिशीगन स्थित कारों के लिए बीमा करने वाली कंपनी हेगर्टी के प्रवक्ता जोनाथन क्लिंगर के मुताबिक, ‘‘पॉल वॉकर को कारों को बड़ा शौक था। लोगों ने उनकी प्रीमियम कारें खुशी-खुशी खरीदीं। इन कारों के साथ लोग खुद को नया पॉल वॉकर जैसा सेलिब्रिटी महसूस कर रहे थे। सेलेब्रिटीज कलेक्शन नीलामी के लिए हमेशा बड़ी बोलियां नहीं लगतीं, लेकिन वॉकर की कारों को लेकर लोगों में दीवागनी दिखी।