कंगना रनौत ने सैफ अली खान को लिया आड़े हाथ, ‘भारत नहीं तो महाभारत था क्या’?
1 min readकंगना ने अब सैफ अली खान से पंगा ले लिया है। सैफ के कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया वाले बयान पर कंगना ने श्रीकृष्ण का उदाहरण दिया है।
अपनी आने वाली फिल्म पंगा के प्रमोशन के दौरान कंगना ने सैफ के बयान का विरोध करते हुए कहा कि अगर सैफ के मुताबिक कोई ‘भारत’ था ही नहीं तो ‘महाभारत’ क्या था? और वेद व्यास ने क्या लिखा था?’ कंगना रनौत बिना नाम लिए कहा कि दरअसल कुछ लोग अपने वही विचार रखते हैं जो उन्हें सही लगते हैं लेकिन महाभारत में श्रीकृष्ण ने साफ तौर पर जिक्र किया है कि भारत उस समय भी मौजूद था। फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सैफ अली खान के ब्रिटिश से पहले भारत पर दिए बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। कंगना ने सैफ के इस बयान पर पूछा है कि अंग्रेजों के आने से पहले भारत नहीं था तो क्या महाभारत था। मालूम हो हाल ही में सैफ अली खान ने बयान दिया था कि अंग्रेजों के आने से पहले कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया था ही नहीं। कंगना ने इसी बयान पर नाइत्तेफाकी जताते हुए ये बयान दिया है।
महाभारत के दौरान भारत था,तभी तो श्रीकृष्ण युद्ध में इसिलए आएं ताकि देख सकें कि कौन पांडवों के साथ लड़ रहा है और कौन कौरवों की तरफ से। उन्होंने कहा कि पुराने दौर में भी अलग-अलग राजा एक समान पहचान के लिए लड़े हैं और इसी कलेक्टिव आइडेंटिटी को ‘भारत’ कहा जाता था।