अजय देवगन ने किया कमाल, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘तानाजी’
1 min read
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री पा ली है. फिल्म ने सिर्फ दो हफ्तों में इस आंकड़े को छू लिया है. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी कमाई में कोई गिरावट देखने नहीं मिली
फिल्म रिलीज के 15 दिन में अब तक कुल 203 करोड़ रूपये कमा चुकी है. फिल्म ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 6 करोड़ की कमाई की. इससे पहले फिल्म ने मंगलवार और बुधवार को क्रमश: 7.72 करोड़ रुपए और 7.09 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं गुरुवार को 7.02 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 197 करोड़ हो गई थी. अब शुक्रवार की कमाई के आंकड़े मिलाकर फिल्म कुल 203 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं – ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ , ‘पंगा’ जैसी बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई है अब देखना यह है की क्या ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ इन फिल्मों के सामने अपनी कमाई को बरकरार रख पाती है या नहीं.