December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बिगबॉस 13 में पारस-शेफाली ने फिक्स्ड डिपॉजिट का निकाला गलत मतलब, गौहर खान ने दिया जवाब

1 min read

फिक्स्ड डिपॉजिट का गलत मतलब निकालने पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और विनर गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया पर इसका सही मतलब फैन्स को बताया है. गौहर खान ने ट्वीट के जरिए कहा- फिक्स्ड डिपॉजिट का मतलब है, जिस इंसान पर आप मुश्किल समय में भरोसा कर सकते हैं. इसमें कुछ गलत मतलब नहीं था. शहनाज के बारे में डारेक्टली सब कुछ बोलो और कुछ भी. दरअसल, बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला संग लड़ाई के दौरान असीम रियाज उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट कहते हुए सुने गए. इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला इस बात पर गार्डन एरिया में काफी भड़कते हुए नजर आए. सिद्धार्थ के सामने बैठे पारस, शेफाली जरीवाला और माहिरा ने आरती को कहा कि रश्मि और असीम उन्हें सिद्धार्थ की फिक्स्ड डिपॉजिट बोलते हैं.

बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स दो ग्रुप में बंटे नजर आ रहे हैं. दोनों ग्रप्स के बीच जबरदस्त ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस के बीते एपिसोड में एक नया टर्म सामने निकलकर आया और ये टर्म है फिक्स्ड डिपॉजिट. इसपर आरती कहती हैं कि फिक्स्ड डिपॉजिट का उन्हें मतलब नहीं पता है, तो पारस और शिफाली ज़रीवाला  आरती को फिक्स्ड डिपॉजिट का गंदा मतलब बताते हैं, जिसे सुनकर आरती फूट-फूटकर रोती हैं और बिग बॉस से कंफेशन रूम में जाकर इस बात की शिकायत करती हैं. बता दें कि बिग बॉस के घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में सिद्धार्थ और असीम के बीच खूब लड़ाइयां हो रही हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान असीम और सिद्धार्थ के लिए दरवाजे खोलकर कहेंगे कि वो बाहर जाकर एक दूसरे को पीट सकते हैं. वहीं सिद्धार्थ और शहनाज का रिश्ता भी खराब हो गया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.