कंगना रनौत की ‘पंगा’ ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया अपना दम
1 min readPanga Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल स्टारर फिल्म ‘पंगा ‘ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. नेशनल कबड्डी प्लेयर की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म ‘पंगा ‘ में कंगना ने अपनी एक्टिंग और किरदार से दर्शकों को काफी प्रभावित किया. हालांकि, फिल्म की कहानी अच्छी होने के वाबजूद भी ‘पंगा’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म ने पहले दिन 2 से 2.50 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है।
दर्शकों को खूब पसंद आई कंगना रनौत की एक्टिंग
फिल्म ‘पंगा ‘ में कंगना रनौत की सधी हुई एक्टिंग और उनका किरदार तो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा के अलावा ‘पंगा’ में एक्ट्रेस नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। .