टाटा मोटर्स ने भारत में लॉन्च अल्ट्रोज़
1 min readऑटो एक्सपो 2020 से ठीक पहले टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी बिल्कुल नई हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए रखी गई है. पेट्रोल वेरिएंट के लिए अल्ट्रोज़ की ये कीमत 7.69 लाख रुपए तक जाती है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल के लिए 9.29 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने इस कार के साथ प्रिमियम हैचबैक सैगमेंट में एंट्री की है और ये टाटा मोटर्स की पहली कार है जिसे अल्फा मॉड्युलर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. भारतीय बाज़ार का ये सैगमेंट मुकाबले से भरा हुआ है।
अल्ट्रोज़ को 5 वेरिएंट्स XE, XM, XT, XZ और XZ (O) में उपलब्ध कराया है. कार के बेस वेरिएंट XE में डबल बैरल हैडलैंप्स, स्टील व्हील्स के साथ हब कैप, डैशबोर्ड पर क्रोम फिनिश, 4-इंच का LED इंस्ट्रुमेंट कंसोल और सामान्य स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए हैं. सुरक्षा की बात करें तो ये कार डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, हाई स्पीड लिमिटर और ऐसे ही कई और फीचर्स से लैस है. कार को सामान्य तौर पर ईको और ड्राइव मोड में उपलब्ध कराया गया है.
अल्ट्रोज़ कंपनी की पहली कार है जिसके साथ टाटा मोटर्स ने वॉइस बॉट दिया है जो खुदके हिसाब से बदला जाने वाला वॉइस कमांड फीचर है और ये गूगल असिस्टेंस पर काम करता है. ये फीचर टाटा अल्ट्रोज़ के ग्राहकों को इन-कार असिस्टेंस देता है जिससे वॉइस बॉट इस्तेमाल करने वाले इसके ज़रिए कई फीचर्स का उपयोग ज़ुबानी कर सकते हैं
शुरुआती कीमत ₹ 5.29 लाख