POCO X2 भारत में 4 फरवरी को होगा लॉन्च
1 min readPOCO अब कंपनी से अलग होकर इंडीपेंडेंट तरीके से काम करेगा। POCO ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले पहले स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं और उनमें जानकारी दी गई थी कि कंपनी POCO F2 या POCO F2 Lite को लॉन्च कर सकती है। लेकिन कंपनी ने यूजर्स के इंतजार पर विराम लगाते हुए आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि भारतीय बाजार में POCO का पहला स्मार्टफोन POCO X2 होगा। साथ ही फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है।
POCO India ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के जरिए जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि कंपनी 4 फरवरी को भारतीय बाजार में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसके तहत POCO X2 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। जो कि Xiaomi से अलग होने के बाद कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया है कि POCO X2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का उपयोग किया जाएगा।