अभिनेत्री अनन्या पांडे गुरुवार को राजधानी लखनऊ के इसाबेला थोबर्न कॉलेज ( IT ) पहुंचीं
1 min readसो पॉजिटिव’ विषय पर चर्चा करने पहुंचीं अनन्या की एक झलक पाने को छात्राएं बेताब दिखीं। बिना सुरक्षाकर्मियों के कॉलेज में दाखिल हुई अनन्या ने कहा कि मैं बतौर अभिनेत्री नहीं बल्कि एक छात्रा के रूप में छात्राओं से मुखातिब होने आई हूं। 4000 छात्राओं से खचाखच भरा कॉलेज परिसर में अनन्या को अपनी गाड़ी तक जाने में जद्दोजहद करनी पड़ी छात्राओं को निराश न करते हुए उन्होंने छात्राओं संग फोटो क्लिक की। प्रिंसिपल डॉ. विनीता प्रकाश ने अनन्या का शुक्रिया अदा करते हुए ज्वलंत मुद्दे पर अपने विचारों को रखने के लिए उनकी तारीफ की।इस बीच ज्यादातर लड़कियां इस पल को कैमरे में कैद करती नजर आईं।
loading...