‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का लगातर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
1 min read‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को रिलीज हुए 18 दिन पूरे हो चुके हैं, हालांकि अभी भी फिल्म की कमाई में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई है. अजय देवगन की फिल्म ने गणतंत्र दिवस के मौके पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था.
फिल्म ने न केवल धुआंधार कमाई की, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड भी बनाया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अजय देवगन की ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने बीते दिन यानी सोमवार को भी 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 40 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक अजय देवगन , सैफ अली खान और काजोल की फिल्म ‘तान्हाजी’ तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बनी है. बता दें कि अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ ने केवल मुंबई में 13 दिनों में ही 88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
इस हिसाब से फिल्म ने 18 दिनों में 228 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.