दूकान पर फेका केरोसीन बोम्ब जब दूकान दार ने किया मन पैसे देने से ,दुकानदार हुआ घायल
1 min readकुछ लोग जबरन दुकानदार से वसुली कर रहे थे लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसकी ग्रोसरी शॉप पर कथित केरोसीन बोम्ब फेंक दिया।
मदुरई, एएनआइ। तमिलनाडू के मदुरई में एक दुकानदार द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर कुछ लोगों ने उसकी दुकान पर कथित केरोसीन बोम्ब फेंक दिया है। बताया जा रहा है कि ये लोग जबरन दुकानदार से वसुली कर रहे थे लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसकी ग्रोसरी शॉप पर कथित केरोसीन बोम्ब फेंक दिया। इस घटना में दुकान का मालिक घायल हो गया है और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
loading...