केरल: एर्नाकुलम के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हादसा, महिलाओं और बच्चों समेत 17 घायल
1 min readपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात एर्नाकुलम के नादक्कवु भगवती मंदिर में थलप्पोली उत्सव मनाया जा रहा था। उत्सव के तहत आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 17 लोग घायल हो गए।
केरल के एर्नाकुलम के एक मंदिर में थलप्पोली उत्सव में आशिबाजी के दौरान हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 17 लोग घायल हो गए। घटना बुधवार रात की है। पुलिस के अनुसार, मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशाबजी करने की अनुमति नहीं दी गई थी।
घायलों में शामिल 58 वर्षीय विमला नाम की महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका एर्नाकुलम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य घायलों को कालामसेरी मेडिकल कॉलेज और थ्रीपुनिथुरा वीकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उत्सव के दौरान आतिशबाजी के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी।