December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

विक्‍की कौशल की फिल्म Bhoot का पोस्टर तथा Teaser सामने आ….

1 min read

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म भूत पार्ट 1 का नया पोस्टर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्‍मों में भव्‍य सेट्स, रंगीन नजारे और खूबसूरती को पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन लगता है अब करण जौहर का दिल रंग से निकलर हॉरर पर आ गया है. नेटफ्लिक्‍स के लिए ‘गोस्‍ट स्‍टोरीज’ बनाने वाले करण अब एक बार फिर अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्‍म ‘भूत’ के जरिए लोगों को डराने वाले हैं. करण के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली हॉरर फिल्म ‘भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप’ (Bhoot Part One: The Haunted Ship) का नया लुक पोस्टर एक दिन पहले ही रिलीज हुआ था और अब इस फिल्‍म का पहला टीजर सामने आ गया है.

इस फिल्‍म के पोस्‍टरों से ही विक्‍की कौशल ने काफी इंप्रेस कर लिया था. इस फिल्‍म में भूमि पेडणेकर और आशुतोष राणा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ये हॉरर जॉनर में जाने की करण जौहर की पहली कोशिश है. निर्देशक भानुप्रताप सिंह के निर्देशन में बनी यह हॉरर फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.