April 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Budget 2020: बजट से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स में तेजी

1 min read

बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट मुंबई: 

सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखी गयी थी हालांकि, यह तेजी ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह सकी और सूचकांक करीब 50 अंक बढ़कर चल रहा था. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 48.03 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 40,961.85 अंक पर पहुंच गया था. एक समय, सेंसेक्स 168.91 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 41,082.73 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में मामूली 3.20 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 12,032.60 अंक पर आ गया था. 

शनिवार को संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी, बजट के कारण शनिवार को भी शेयर बाजार खुले हुए हैं. शेयर बाजार के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 250 अंको की गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं निफ्टी 12,000 के आंकड़ों से नीचे काम कर रहा था. बाद के कारोबार में बाजार में सुधार देखने को मिला है.  शुक्रवार बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स में 190.33 अंकों की गिरावट हुई थी और सेंसेक्स 40723.49 अंकों पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 11962.10 के आंकड़ों पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की तेजी कोटक महिंद्रा बैंक में आई. बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल भी लाभ में रहे थे. इसके विपरीत पावरग्रिड, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और टीसीएस के शेयरों में गिरावट रही थी. विश्लेषकों के मुताबिक, शेयर बाजार अब पूरी तरह से आर्थिक सर्वेक्षण और केंद्रीय बजट पर ध्यान दे रहा है.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.