सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक
1 min readसैनिक स्कूल सोसायटी ने कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए हुई ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस परीक्षा दी थे वे अपना रिजल्ट sainikschooladmission.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. जो स्टूडेंट्स एंट्रेंस परीक्षा में पास हुए हैं उन्हें अब मेडिकल परीक्षा देनी होगी.
मेडिकल परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2020 से 10 मार्च 2020 तक किया जाना है. फाइनल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 20 मार्च को जारी होगी. वहीं, एडमिशन की प्रक्रिया 28 से 30 मार्च 2020 के दौरान आयोजित की जाएगी.
AISSEE परीक्षा देश भर के 26 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए हर साल आयोजित की जाती है. प्रवेश प्रक्रिया एक मेरिट लिस्ट और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से की जाती है.