Bigg Boss 13 : विकास गुप्ता के कारण शहनाज़ गिल हुई कैप्टनसी टास्क से बाहर!
1 min readनई दिल्ली, जेएनएनl आज के बिग बॉस की शुरुआत नोटों की बारिश टास्क से होती हैl घरवालों को बिग बॉस एक टास्क देते हैं कि जिसकी तिजोरी में ज्यादा पैसा होगाl वह किसी एक व्यक्ति को कैप्टंसी के दावेदारी से हटा सकता हैl इसके बाद घर वाले टास्क में जुट जाते हैंl खेल के दौरान विकास गुप्ता के पास शहबाज़ के मुकाबले ज्यादा पैसा होने की बात पता चलती है लेकिन इसके बाद शहबाज़ दोबारा घोषणा करते हैं कि उनके पास विकास गुप्ता से ज्यादा पैसा हैl
विकास गुप्ता वह सारा पैसा लेकर अपने तिजोरी में डाल देते हैंl तब सभी घरवाले बिग बॉस से मदद की गुहार लगाते हैंl बिग बॉस अंत में निर्णय देते हैं कि जो पहली बार घोषणा हुई थीl वहीं अंतिम निर्णय माना जाएगाl इसके चलते विकास गुप्ता जीत जाते हैं और वह टास्क से शहनाज़ गिल को कैप्टंसी से बाहर कर देते हैंl टास्क के दौरान माहिरा शर्मा और विशाल आदित्य सिंह के भाई के बीच भी जमकर लड़ाई होती है।
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस से कहते हैं कि अगर विकास गुप्ता ने कोई गलती की है तो वह उन्हें और विकास गुप्ता को टास्क से बाहर कर सकते हैंl इसके बाद आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना विशाल के सामने बैठकर आगे की रणनीति तय करते हैंl गौरतलब है कि इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले अधिक हिंसक और विवादित हैl इसके चलते यह अधिक चर्चा में भी हैl
यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बिग बॉस का सीजन बन गया हैl इस बार के सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला सबसे अधिक लोकप्रिय कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे हैं और उनके जीतने के चांसेस सबसे ज्यादा हैl बिग बॉस का अंदाज भी इस बार अलग हैl पहली बार घरवालों के करीबियों को भी कंटेस्टेंट के साथ खेलने का मौका दिया गया हैंl