Realme C3 भारत में 6 फरवरी को होगा लॉन्च
1 min readRealme C3 भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फोन रियलमी-सी लाइनअप का तीसरा फोन होगा और यह एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी ने रियलमी सी1 और रियलमी सी2 को लॉन्च किया था। रियलमी ने Realme C3 के भारत में 6 फरवरी को लॉन्च होने की पुष्टी की है। कंपनी नई दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे इस फोन के लॉन्च को लेकर एक प्रैस इवेंट आयोजित करेगी। इसके अलावा कंपनी रियलमी सी3 के लॉन्च इवेंट को अपने सोशल मीडिया चैनल और यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम भी करेगी।
फ्लिकार्ट के टीज़र पेज से पुष्टि हुई है कि रियलमी सी3 के दो वेरिएंट होंगे- 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले होगी, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगी।
इसमें मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट और 5,000 एमएएच की बैटरी होगी। इसके बारे में यूट्यूब स्ट्रीमिंग में 20.8 घंटे, 43.9 घंटे टॉक टाइम और PUBG गेमिंग में 10.6 घंटे चलने का दावा है।