भारतीय वायु सेना के एएन -32 विमान ने पहली बार 10 फीसद जैव-जेट ईंधन के साथ भरी उड़ान
1 min readभारतीय वायु सेना के एएन -32 विमान ने शुक्रवार को 10 फीसदी भारतीय जैव-जेट ईंधन के साथ लेह हवाई अड्डे से उड़ान भरी। यह पहली बार था कि जब विमान के दोनों इंजन जैव-जेट स्वदेशी ईंधन द्वारा संचालित थे। लेह समुद्र तल से 10,682 फीट की ऊंचाई पर है।
यह सबसे कठिन परिचालन वाले हवाई क्षेत्रों में से एक है। लेह में विमान की लैंडिंग और टेक-ऑफ काफी चुनौतीपूर्ण होता है। यह अत्यधिक संवेदनशील मौसम के लिए जाना जाता है। बता दें कि 2018 में वायुसेना ने इस परीक्षण के लिए परियोजना तैयार की थी। अब पूरी तैयारी के बाद अंजाम तक पहुंचाने की योजना पर काम करना शुरू किया।
loading...