September 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मुंबई लोकल ट्रेनों में AC और Non AC, दोनों तरह के कोच लगाने पर विचार

1 min read

भारतीय रेलवे मुम्बई में एसी और विदआउट दोनों तरह के कोच वाली ट्रेने चला सकती है क्योंकि पूर्ण वातानुकूलित ट्रेनों के टिकट की अधिक कीमत के चलते यात्रियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. वर्तमान में मुम्बई में लोकल उपनगरीय नेटवर्क पर दो पूर्ण रूप से वातानुकूलित ट्रेनें चल रही हैं.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि मध्य एवं पश्चिम रेलवे द्वारा मुम्बई के उपनगरीय नेटवर्क पर दो वातानुकूलित ट्रेनें चलाये जाने के बाद हितधारकों से चर्चा से यह बात सामने आयी कि ट्रेनों को लेकर कुछ प्रतिरोध है क्योंकि टिकट की अधिक कीमत को लेकर आपत्ति है.

यादव ने कहा, “स्थानीय लोग कीमत को लेकर पूर्ण रूप से वातानुकूलित ट्रेनों का विरोध कर रहे हैं. बातचीत चल रही है और हम 6 वातानुकूलित और 6 गैर-वातानुकूलित या 3 वातानुकूलित और 9 गैर वातानुकूलित कोच के साथ आगे बढ़ने पर विचार कर रहे हैं.” यादव ने कहा कि रेलवे के पास पांच पूर्ण वातानुकूलित ट्रेनें तैयार हैं. वातानुकूलित लोकल ट्रेनें अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं जिसमें दरवाजों का स्वचालित बंद होना, टॉक बैक सिस्टम और अग्निशमन प्रणाली शामिल है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.