September 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मुंबई के बांद्रा में अचानक निकल आए एक के बाद एक तीन अजगर

1 min read

मुंबई शहर के बांद्रा उपनगरीय इलाके में शुक्रवार की रात में तब दहशत फैल गई जब यहां एक के बाद एक तीन भारी भरकम अजगर निकल आए. बांद्रा के कला नगर में तीन अजगर मिले. कला नगर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निवास भी है. कला नगर इलाके में एक के बाद एक तीन अजगर मिलने से डर का माहौल है. सर्प मित्रों ने तीनों अजगरों को पकड़कर उन्हें मेडिकली फिट होने पर जंगल में छोड़ने का दावा किया है.

सर्प रेस्क्यू टीम के भागेश भागवत के मुताबिक शुक्रवार की रात में कला नगर में अजगर दिखने की सूचना मिली थी. उसे पकड़कर उनकी टीम बीकेसी पुलिस थाने पहुंची ही थी कि तभी दूसरा अजगर दिखने की सूचना मिली.

इसके बाद एक और अजगर दिखने का कॉल मिला. तीनों अजगरों को पकड़कर पहले उनका मेडिकल कराया जाएगा फिर उन्हें वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.