Moto G8 Plus की कीमत में आई भारी गिरावट
1 min readमोटोरोला (Motorola) के दमदार स्मार्टफोन मोटो जी8 प्लस (Moto G8 Plus) की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा था। यूजर्स को इस फोन में दमदार कैमरा, प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले मिला है। वहीं, मोटो जी 8 प्लस ने शाओमी, सैमसंग और रियलमी के डिवाइसेज को कड़ी टक्कर दी है।
ग्राहकों को इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। साथ ही यू-शेप नॉच भी दिया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी समेत 4जीबी रैम +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
अब ग्राहक मोटो जी 8 प्लस को सिर्फ 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन को बाजार में 13,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उतारा गया था। वहीं, यह फोन लोगों के लिए कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक कलर में उपलब्ध है।