श्रीनगर में मैच के खिलाफ मिनर्वा पंजाब अदालत पहुंचा
1 min readगत चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने पुलवामा हमले के मद्देनजर श्रीनगर से आई लीग फुटबॉल मैच स्थानांतरित नहीं करने के एआईएफएफ के फैसले के खिलाफ सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी। मिनर्वा पंजाब ने कहा कि सुरक्षा आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे श्रीनगर खेलने नहीं गए हालांकि मेजबान टीम मैदान पर उतरी थी।
एआईएफएफ ने अभी तक मैच को जब्त नहीं बताया है। फीफा के दिशा-निर्देशों के अनुसार मैच जब्त होने पर मैदान पर आने वाली टीम को पूरे अंक दिए जाएंगे।
निशानेबाजी विश्व कप: दो पाकिस्तानी शूटर्स को मिला दिल्ली आने का वीजा
मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज ने कहा, हमने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी है ताकि हमें ऐसे समय में श्रीनगर में खेलने को मजबूर नहीं किया जाए।
दूसरी ओर आईलीग के सीईओ सुनंदो धर ने कहा, श्रीनगर में स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने मैच कराने के लिए मंजूरी दे दी है।
एआईएफएफ ने आश्वासन दिया है कि खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।