December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

शाओमी के इन स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ऑफर्स

1 min read

Mi Super sale चला रही है। कंपनी इस सेल को अकसर चलाते रहती है। शाओमी दावा कर रही है कि फरवरी महीने की इस मी सुपर सेल में ग्राहक स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। Mi Super Sale फिलहाल चालू है और 7 फरवरी तक चलेगी। स्मार्टफोन की कीमत में छूट के साथ कंपनी ग्राहकों को चुनिंदा फोन पर बिना ब्याज़ की किस्तों के विकल्प और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा Mi.com ने इस सेल के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत यदि ग्राहकों ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर स्मार्टफोन को किस्त में खरीदते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Redmi Go 4,299 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन का 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 4,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 7S के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi k20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन के 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल का दाम 22,999 रुपये है। इसी तरह Redmi K20 Pro के 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है।

Note 8 Pro पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.