Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, 3 महीने में सबसे सस्ता ,जानिए भाव
1 min readनए साल में आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली हैं. क्योंकि पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel Rate Today) की कीमतें 3 महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. दिल्ली में गुरुवार को एक लीटर पेट्रोल के दाम गिरकर 72.89 रुपये के भाव पर आ गए हैं. इससे पहले 9 नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) के दाम 73 रुपये प्रति लीटर के नीचे आए थे.
आपको बता दें कि 10 जनवरी के बाद से अब तक पेट्रोल और डीज़ल 3 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा सस्ते हो चुके हैं. एक्सपर्ट्स इसके पीछे कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट को मुख्य वजह बता रहे हैं. उनका कहना हैं कि चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल (Crude Oil Cheaper) के दाम एक महीने में 27 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए हैं. इसीलिए घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीज़ल लगातार सस्ता हो रहा हैं. एक्सपर्ट्स आने वाले दिनों में भी पेट्रोल के दाम और गिरने का अनुमान लगा रहे हैं.
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीजल (रुपये/लीटर) |
दिल्ली | 72.89 | 65.92 |
मुंबई | 78.55 | 69.09 |
कोलकाता | 75.57 | 68.29 |
चेन्नई | 75.73 | 69.63 |