झारखंड रेप मामला: एक इंटर कॉलेज के लेक्चरर पर एक छात्रा ने ( RAPE ) का आरोप लगाया, जाने पुरा मामला
1 min readशादीशुदा पीड़िता कॉलेज में इंटर दूसरे वर्ष की छात्रा है। यहां शहर में पति के साथ रहती है। कॉलेज के लेक्चरर गोपाल मंडल का घर मजिस्ट्रेट कॉलोनी में है। वे अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाता है। शनिवार की सुबह करीब सात बजे उसने टेस्ट लेने के नाम पर छात्रा को अपने घर बुलाया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी लेक्चरर गोपाल मंडल को हिरासत में ले लिया है। किसी तरह से छात्रा लेक्चरर की चंगुल से खुद को छुड़ाकर बाहर निकली।वह लेक्चरर गोपाल मंडल के घर पर अकेली थी। पति को बुलाकर सारी बात बताई। पति पत्नी को लेकर सीधे थाने पहुंचा। पीड़िता ने लेक्चरर के खिलाफ टाउन थाने में लिखित बयान दिया। नगर पुलिस ने लेक्चरर गोपाल मंडल को हिरासत में ले लिया है। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। छात्रा पति के साथ लेक्चरर के घर पहुंची। पति उसे लेक्चरर के घर छोड़कर चला गया था। टेस्ट लेने के दौरान लेक्चरर गोपाल मंडल ने उसे पकड़ लिया। पीड़िता ने चिल्लाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका मुंह जोर से दबा दिया और कहा कि हल्ला करने पर वह उसके पति को मरवा देगा।